26/11 की बरसी पर बोले ट्रंप, भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

Updated : Nov 27, 2018 13:54
|
Editorji News Desk
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन जताया है. ट्रंप ने कहा है कि वह 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के खिलाफ इंसाफ की जंग में भारत के साथ हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा की हम कभी भी आतंकियों को जीतने नहीं देंगे या जीत के करीब नहीं आने देंगे। बता दे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हमले को अंजाम देने वाले के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति को 50 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा है।
प्रधानमंत्रीआतंकवादअमेरिकाडोनाल्‍डट्रंपभारत26/11हमलामुंबईआतंकीहमलापीएमनरेंद्रमोदीआतंकियोंअमेरिकीराष्ट्रपति

Recommended For You