देश की शीर्ष दस कंपनियों में से छह कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में पिछले हफ्ते 1,06,523.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के एम-कैप में पिछले हफ्ते सबसे अधिक इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 2.68 फीसद या 1,032.59 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है. बाजार मूल्यांकन के मामले में देश की टॉप-10 कंपनियों में से रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में पिछले हफ्ते बढ़त दर्ज हुई है. वहीं, दूसरी तरफ TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंफोसिस और ITC के एम-कैप में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है. पिछले हफ्ते एम-कैप में सबसे अधिक उछाल ICICI बैंक में देखी गई. बैंक का एम-कैप पिछले हफ्ते 26,620.32 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 2,82,550.05 करोड़ रुपये हो गया.