इंडिया यामाहा मोटर ने देश में 2021 YZF-R15 S लॉन्च की है, जो मोटरसाइकिल के वर्जन 3 मॉडल पर आधारित है. यहां टू-पीस स्प्लिट सीटों के बजाय एक यूनिबॉडी सीट दी गई है और बाकी बाइक नियमित 3.0 मॉडल के समान ही है. मोटरसाइकिल उसी 155 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन पर चलती है जो 18 बीएचपी से अधिक और 14 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक केवल एक रेसिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत लगभग रु 1.28 लाख एक्स-शोरूम, दिल्ली है.