2021 TVS Apache RR 310 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है. TVS Motor Company ने इंडियन मार्केट में Apache RR 310 को साल 2017 में लॉन्च किया था. इसके बाद से लगातार इसमें कई अपडेट्स दिए गए.
2021 TVS Apache RR 310 के फीचर्स
लेटेस्ट अपडेट्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट, फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया है, इस सिस्टम की मदद से ग्राहक अपनी पूरी यात्रा को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं. इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइड-बाइ-वायर फीचर दिया गया है. बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं.
पावर और कीमत
2021 TVS Apache RR 310 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस Apache RR 310 पावर के लिए 313CC का इंजन दिया गया है, जो रेस ट्यून्ड स्लिपर कल्च के साथ आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये रखी है.
ये भी पढ़ें: Mi Smart Band 6 की बिक्री इंडिया में शुरू, ये हैं फीचर्स और कीमत