BMW मोटरराड भारत में बीएस6 BMW R 1250 GS ऐडवेंचर लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. यहां तक कि देशभर की डीलरशिप पर बाइक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसे जुलाई 2021 में लॉन्च किया जाना है. BMW R 1250 GS और GS ऐडवेंचर के नए मॉडल को बीएस6 इंजन के अलावा और भी कई बदलाव किए जाने वाले हैं. ऐडवेंचर टूरर के साथ 1254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है जो शिफ्टकैम तकनीक के साथ आता है और 136 बीएचपी के साथ 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बाइक के साथ 6-ऐक्सिस आईएमयू और डेडिकेटेड ऑफ-रोड मोड के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं. 2021 BMW R 1250 GS को खास काली और पीली पेन्ट स्कीम भी दी गई है जो GS के 40 साल पूरे होने की शुरू में पेश की गई है.