साल 2018 के बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स
Updated : Dec 31, 2018 11:17
|
Editorji News Desk
जहां इस साल कुछ रिशते शादी के बंधन में बंध गए, वहीं कुछ नए रिश्तों का भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आग़ाज़ हुआ। 1-अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने इस साल खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इज़हार किया। यहाँ तक की जब कॉफी विद करण में करण ने अर्जुन से उनके इस रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने बिना मलाइका का नाम लिए बताया कि उन्हें लगता है कि अब वो सेटल होने के लिए तैयार हैं।
2-भाईजान सलमान खान के भाई अरबाज़ भी मलाइका से डाइवोर्स के बाद ने रिश्ते की तरफ बड़ गए हैं। अरबाज़ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को बहुत बार पार्टीज में साथ-साथ हांथों में हाथ डाले देखा गया है
3-इस साल सुष्मिता सेन को भी अपने नए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पब्लिक इवेंट्स से लेकर फैमिली फंक्शन्स तक देखा गया. रोहमन शॉल की सुष्मिता की बेटियों के साथ केमिस्ट्री देख कर लग रहा है की जल्द ही ये प्यार के पंछी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 4- ऑल राउंडर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर भीऑल राउंडर ही हैं। फरहान और शिबानी ने अपना प्यार न तो कभी मीडिया से छुपाया न ही कभी बताया। दोनों को हाथ पकड़ कर दीपवीर की शादी में स्पॉट क
Recommended For You