देश में जारी किसान आंदोलन के बीच 25 दिसंबर को पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे, और इसी दिन पीएम किसान सम्मान निधि की 7वीं किश्त किसानों के खातों में क्रेडिट की जाएगी. इसके तहत करीब 18000 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे, जिससे 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा होगा. बता दें कि 1 दिसंबर, 2018 से लागू पीएम किसान योजना के जरिए एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं. वहीं PMO के मुताबिक, 25 दिसंबर को पीएम 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम यूपी में किसानों के साथ पीएम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए संवाद होगा और इसकी तैयारी राज्य में मेगा कार्यक्रम की तरह की जा रही है.इसके अगले दिन ही बीजेपी कार्यकर्ता कृषि मंत्री की चिट्ठी घर घर ले जाकर किसानों को समझाने की कोशिश करेंगे.