भारत में 29 लाख बच्चों पर मंडरा रहा measles का खतरा

Updated : Apr 27, 2019 16:52
|
Editorji News Desk
यूनिसेफ की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2017 के बीच भारत में 29 लाख बच्चे खसरे यानि मीजल्स की पहली खुराक से वंचित हैं. यूनिसेफ के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 8 सालों में दुनिया भर में करीब 17 करोड़ बच्चों को मीजल्स का टीका नहीं दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक नाईजीरिया में सबसे ज्यादा 40 लाख बच्चे मीजल्स के टीके से महरूम रहे, उसके बाद भारत और अमेरिका है, अमेरिका में करीब 25 लाख बच्चे इससे वंचित रहे। रिपोर्ट के अनुसार बच्चों को मीजल्स का टीका नहीं दिए जाने की वजह से दुनिया भर में खसरे के प्रकोप की संभावना कई गुना बढ़ गई है.

Recommended For You