अल्पसंख्यक वोटों का 20-20 मैच चल रहा है यूपी में: दिनेश शर्मा

Updated : Dec 30, 2019 20:13
|
Editorji News Desk

CAA के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वार पर यूपी के डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका को पता ही नहीं है कि भगवा क्या है? वे भगवा चोले का महत्व और हिंदू संस्कृति से अनजान हैं. दरअसल वे हिंदुत्व को बदनाम कर रही हैं... दिनेश शर्मा ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में सियासी 20-20 मैच चल रहा है. सभी विपक्षी दलों में अल्पंसख्यकों के वोटों को लेकर मैच चल रहा है...दरअसल प्रियंका ने कहा कि योगी जी बदले की बात करते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं. भगवा उनका निजी नहीं है.

CAA

Recommended For You