केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देश में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. इन कानूनों के खिलाफ बीजेपी के सहयोगी दल भी मोर्चा खोल रहे हैं. राज्स्थान में एनडीए की साथी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को उनकी पार्टी दो लाख किसानों को लेकर राजस्थान से दिल्ली मार्च करेगी. बेनीवाल ने आगे बीजेपी को आड़ों लेते हुए कहा कि उसी दिन ये फैसला भी ले लिया जाएगा कि अब NDA में रहना है या नहीं. इससे पहले हनुमान बेनीवाल किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की तीन समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं.