नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध के बीच कर्नाटक के बीजेपी विधायक सोमशेखर रेड्डी ने विवादित बयान दिया है. शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम 80 प्रतिशत हैं और आप 18 प्रतिशत हैं. ऐसे में आप विरोध न करें. वहीं बीजेपी विधायक के इस बयान की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने में बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.