आतंक पर 'जीरो टॉलरेंस' वाली मोदी सरकार में 16 आतंकी हमले: आजाद

Updated : Jul 01, 2019 21:20
|
Editorji News Desk
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर राज्य सभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर मोदी सरकार को घेरा. आजाद ने कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली मोदी सरकार के राज में ही 2014 के बाद सबसे ज्यादा फौजी मारे गए, आम नागरिक मारे गए और सेना के 16 ठिकानों पर हमले हुए. कांग्रेस ने कहा कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के दावों और जमीनी हकीकतों में फर्क है.
जम्मूकश्मीरमोदीसरकारराज्यसभाकांग्रेसगुलामनबीआजादआतंकवादबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीशहीद

Recommended For You