सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और आसमान में प्रदूषण की धुंध वाली चादर एक बार फिर लौट आई है. सरकारों में वायु प्रदूषण को लेकर फिर रार छिड़ी है और तुम-तुम की लड़ाई लगी है. लेकिन इस बीच स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 की रिपोर्ट आई है, जो यकीनन डराने वाली है. जानते हैं पिछले साल भारत में वायु प्रदूषण से कितनी मौतें हुई हैं? 16 लाख 70 हजार. देखिए इस रिपोर्ट से जुड़ी बड़ी बातें और वायु प्रदूषण पर विक्रम की राय.