दिल्ली समेत देश भर में कोरोना के हालात गंभीर बने हुए हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई अभी भी सामान्य नहीं हुई और ऑक्सीजन की कमी से रोज लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में देश के 13 विपक्षी दलों ने एक साझा बयान जारी किया है कांग्रेस, जेडीएस , टीएमसी,जेएमएम और बीएसपी दूसरे विपक्षी दलों ने मांग की है कि वो तुरंत देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करे और जिससे की ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सके. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से कहा है कि से कहा है कि वो देशभर में फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम के जरिए कोरोना के प्रसार पर रोक लगाए.आपको बता दें कि देश में 1 मई से 18-44 साल के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू तो हो गया है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते 14 राज्यों में इसे 1 मई को शुरू ही नहींकिया जा सका था