कोरोना को लेकर गुरुवार को जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं वो चिंता बढ़ाने वाले हैं. एक तरफ देश में 24 घंटे में 12 हजार 881 नए मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत हुई. ये आंकड़े बीते कुछ दिनों के मुकाबले ज्यादा है. वहीं महाराष्ट्र के आंकड़े नए संकट की ओर इशारा कर रहे हैं. गुरुवार को बीते 24 घंटे में यहां 4,784 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. ये संख्या पांच दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. बता दें कि यहां बीते सात दिनों से रोजाना 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 20 हजार 201 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 14 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 56 हजार 845 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अब तक 94 लाख से अधिक लोगों को कोरोन वैक्सीन लगाया जा चुका है.