झारखंड की राजधानी रांची में लॉ की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन बुलेट, कार और बाइक भी बरामद किया है. बता दें कि मंगलवार की शाम पीड़ित छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बीआइटी मेसरा से अपने हॉस्टल लौट रही थी. इस बीच बस स्टॉप के पास रुककर दोनों बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक ऑल्टो कार में सवार छह युवक वहां आये और छात्रा को हथियार के बल पर जबरन कार में बिठाकर पास के गांव ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया.