देश में जहां कोरोना वायरस के मामलों भारी कमी आई है और दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है. वहीं महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10,216 नए मामले सामने आए. बीते 5 महीनों में एक दिन में आए ये सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 22 लाख हो गई है. वहीं शुक्रवार को 53 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवाई जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 52,393 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को 6,467 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे और राज्य में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 20,55,951 हो गई है.