ISIS के सभी 10 संदिग्ध 12 दिन के NIA रिमांड पर

Updated : Dec 27, 2018 22:09
|
Editorji News Desk
नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी द्वारा गिरफ्तार हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के 10 संदिग्धों को अदालत ने 12 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच और ढके हुए चेहरों के साथ दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। जहां बंद कमरे में सुनवाई के दौरान एनआईए ने आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मांगी । सभी आरोपियों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।
एनआईएदिल्लीआईएसआईएसअदालतसुनवाईहरकत-उल-हर्ब-इस्लाम

Recommended For You