जब हम 90 के दशक के बॉलीवुड अभिनेताओं के बारे में बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले गोविंदा का नाम आता है. गोविंदा उस समय के टॉप स्टार्स में से के हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस, शानदार एक्टिंग, डांस मूव्स, एक्शन और कॉमेडी सीन्स ने उन्हें उस समय सभी का हीरो नंबर 1 बना दिया था. हालांकि वो इन दिनों फिल्मों में ज्यादा नहीं हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वो हमारे दिलों में हमेशा बसे हैं.
ये भी देखें:एक्टिंग के बाद अब राइटिंग में हाथ आजमाएंगे Tusshar Kapoor, अपनी बुक 'बैचलर डैड' का किया ऐलान
एक्शन-कॉमेडी स्टार गोविंदा ने 90's के दौर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर 1, पार्टनर, हीरो नंबर 1, दुल्हे राजा जैसे नाम शामिल है. तो चलिए आज गोविंदा के जन्मदिन के मौके पर जानतें है उनके बारें में कुछ Lesser Known Facts.
1. गोविंदा ने 15 साल की उम्र में राजश्री स्टूडियो में कई बार ट्राई किया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे.
2. गोविंदा को प्यार से ची ची कहा जाता है
3. सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर पहले गोविंदा को ऑफर हुई थी
4. गोविंदा ने डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 17 फिल्में की, उनमे से अधिकतर सुपरहिट रही
5. ये बात बहुत कम लोग जानतें है कि गोविंदा ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं
6. उन्हें 1999 में बीबीसी के ऑनलाइन पोल द्वारा दुनिया का दसवां सबसे बड़ा मंच या स्क्रीन का सितारा करार दिया गया था
7. वो एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक अद्भुत गायक भी हैं. उन्होंने आंखें, हसीना मान जाएगी और शोला और शबनम जैसी फिल्मों में आवाज देने के लिए जाना जाता है.
8. गोविंदा ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और यहां तक कि रजनीकांत सहित अपने समय के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है.
9. गोविंदा 1987 में पत्नी सुनीता के साथ शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को लगभग चार साल तक छुपाया.
10. गोविंदा राजनीति में आए और 2004 से 2009 के बीच कांग्रेस सांसद रहे. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के लिए राजनीतिक करियर छोड़ दिया.