कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जिले के एक अस्पताल में एक महीने के दौरान हुई 77 बच्चों की मौत पर चिंता जाहिर की है. ये सभी मौतें जेके लोन अस्पताल में हुई हैं. बिरला ने कहा की राजस्थान सरकार को तुरंत इन मौतों को रोकने की दिशा में कदम उठाना चाहिए. हिंदी के अखबार जनसत्ता के मुताबिक अस्पताल में नवजात बच्चों के वार्ड में सीवर लीक की समस्या थी जिसकी वजह से इंफेक्शन फैलने के आसार हैं. हालांकि मौत के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सा सचिव को रिपोर्ट देने को कहा गया है.