राजस्थान:कोटा के सरकारी अस्पताल में एक महीने के दौरान 77 बच्चों की मौत

Updated : Dec 27, 2019 19:34
|
Editorji News Desk

कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जिले के एक अस्पताल में एक महीने के दौरान हुई 77 बच्चों की मौत पर चिंता जाहिर की है. ये सभी मौतें जेके लोन अस्पताल में हुई हैं. बिरला ने कहा की राजस्थान सरकार को तुरंत इन मौतों को रोकने की दिशा में कदम उठाना चाहिए. हिंदी के अखबार जनसत्ता के मुताबिक अस्पताल में नवजात बच्चों के वार्ड में सीवर लीक की समस्या थी जिसकी वजह से इंफेक्शन फैलने के आसार हैं. हालांकि मौत के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सा सचिव को रिपोर्ट देने को कहा गया है.

इंफेक्शनलोकसभा स्पीकरराजस्थान सरकारसांसदओम बिरलाकोटाजेके लोन अस्पताल

Recommended For You