नए साल में 10 बड़े बदलाव

Updated : Dec 31, 2019 20:12
|
Editorji News Desk

नए साल की शुरुआत कई बड़े बदलाव लेकर आई है जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा. 1 जनवरी 2020 से लागू हो रहे इन बदलावों में डेबिट कार्ड, फास्ट टैग, पीएफ के साथ लेन-देन के तरीके भी शामिल हैं. आइए जानते हैं नए साल में क्या हैं बड़े बदलाव-

1. एटीएम कार्ड

1 जनवरी से केवल चिप वाले कार्ड ही चलेंगे
मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड हो जाएंगे बेकार

2. NEFT

ऑनलाइन ट्राजेक्शन पर नहीं देने होंगे चार्जेस
हफ्ते के सातों दिन, चौबीसों घंटे हो सकेगा NEFT

3. PF (प्रॉविडेंट फंड)

पीएफ एमाउंट खुद कर्मचारी करेंगे तय
पेंशन फंड से एकमुश्त निकाल सकेंगे पैसा

4. कर्ज

0.25 फीसदी सस्ते हुए रेपो रेट से जुड़े कर्ज 
1 जनवरी 2020 से नई दरों का फायदा पुराने ग्राहकों को भी

5. गहने

सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
ग्रामीण इलाकों में 1 साल तक छूट रहेगी.
बढ़ सकते हैं ज्वैलरी के दाम

6. Rupay- UPI

रुपे-यूपीआई पर अब नहीं लगेगा MDR चार्ज
50 करोड़ से ज्यादा है टर्नओवर तो दो डिजिटल पेमेंट ऑप्शन देना जरूरी
ग्राहकों से नहीं वसूला जाएगा MDR चार्ज


7. PAN-AADHAAR लिंक

पैन-आधार कार्ड आधार लिंक करने की लास्ट डेट बढ़ी
31 मार्च 2020 तक करा सकते हैं लिंक

8. बीमा पॉलिसी

चेंज लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव
क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर नहीं लगेगा चार्ज
नई पॉलिसी पर लागू होंगे नए बदलाव
प्रीमियम होगा महंगा और रिटर्न मिलेगा कम

9. ATM

SBI एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी जरूरी
रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकालने पर OTP

10. फास्टैग

15 जनवरी के बाद से NH पर फास्टैग अनिवार्य
फास्टैग नहीं हुआ तो दोगुना टोल चुकाना होगा

Recommended For You