टाइगर रिजर्व घूमने जाएं और बाघ शिकार करते दिख जाएं तो समझिए आप किस्मत वाले हैं. क्योंकि, आम तौर पर टाइगर रिजर्व में बाघों को शिकार करते देखना तो दूर उनके दर्शन भी बड़ी मुश्किल से ही हो पाते हैं. लेकिन, मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के इस वायरल वीडियो में एक साथ दो बाघों को एक हिरण का शिकार करते देखा जा सकता है. वीडियो में हिरण अपनी जान लिए भागता दिखाई देती है... लेकिन दोनों बाघ भला कहां हार मानने वाले.. वो उसे धर दबोचते हैं और अपना निवाला बना लेते हैं. अब भई टाइगर रिजर्व के सैलानियों के लिए ये नज़ारा तो होगा ही रोमांच से भरा ... आखिर उन्होंने इतने करीब से बाघों को शिकार करते जो देखा है.