दुनिया कोविड-19 का पिछले एक साल से मुकाबला कर रही है, लेकिन लगता है कि संघर्ष अभी जारी रहेगा.यूएन की एक स्टडी कहती है कि कोरोना की वजह से 2030 तक 20 करोड़ 70 लाख लोग घोर गरीबी की ओर जा सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो दुनिया भर में बेहद गरीब लोगों की संख्या एक अरब के पार हो जाएगी. ये बात यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम और डेनवर यूनिवर्सिटी में ‘पारडी सेंटर फॉर इंटरनेशनल फ्यूचर्स’ के बीच लंबे वक्त तक की गई स्टडी में सामने आई है.