मिलिए हैदराबाद की रहने वाली दिव्यांग रमा देवी से. रमा शारीरिक रूप से अपने पैरों पर कड़ी नहीं हो सकतीं लेकिन अपने हौसले और मेहनत के दम पर आर्थिक मोर्चे पर जैसे इन्होने अपने पैरों पर खड़े हो कर दिखाया है वो अपने आप में मिसाल है.
अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए रमा फल बेचने का काम करती हैं. उनके 3 बच्चें है जिनका पालन पोषण वो अकेले कर रही है. रमा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 2 साल पहले उनके पति का देहांत हो गया जिसके बाद उनका गुजर बसर बेहद मुश्किल हो गया था. बच्चों के पालन पोषण के लिए उन्हें भीख तक मांगनी पड़ी लेकिन उसके बाद एक एनजीओ की मदद से रमा ने आत्मनिर्भर बनने के मकसद से अपनी बिजनेस सेटअप किया और फल बेचने का काम कर रही हैं. रमा देवी से प्रभावित होकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने महिला सशक्तिकरण के एक नायाब उदहारण रमा देवी को लेकर ट्वीट भी किया है.
'Anti-Hindu': Kangana trolled for sharing photo of Ashtami prasad with onions
Priyanka Chopra Jonas calls India's Covid situation 'grave', urges people to stay home